प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह मसानी ने सरकार पर कसा तंज Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : चुनाव मैदान में भाजपा के नहीं, खरीदे हुए प्रत्याशी हैं

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : मसानी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिनको लेकर सरकार बनाई है उनके कारण ही भाजपा को ही आगे परेशानी आने वाली है।

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। उप चुनाव में धनबल के सहारे कांग्रेस की सरकार को गिराने एवं भाजपा सरकार बनवाने वालों को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार बैठी हुई है। जनता को सिर्फ चुनाव होने का इंतजार है और उसका जवाब वह मत के जरिए दे देगें। यह बात प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साले संजय सिंह मसानी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

मसानी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिनको लेकर सरकार बनाई है उनके कारण ही भाजपा को ही आगे परेशानी आने वाली है। कांग्रेस के ऐसे लोग दो धनबल के सहारे भाजपा में गए हैं उनको सबक जनता सिखाने के लिए बैठी हुई है और उप चुनाव का जब परिणाम आएगा तो दूध का दूध ओर पानी का पानी हो जाएगा। भाजपा प्रत्याशी मैदान में जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अभी घोषित नहीं? इस सवाल पर मसानी ने कहा कि भाजपा का कौन सा प्रत्याशी है हमें बता दो। जो प्रत्याशी मैदान में है वह बिकाऊ हैं जिनके सहारे फिलहाल भाजपा सरकार चल रही है, भाजपा के लोग तो घर बैठ कर तमाशा देख रहे हैं, क्योंकि जिनसे वह हारे थे वही उनके दल में आकर प्रत्याशी बनकर मैदान में हैं तो वह कैसे सहयोग करेगें? कांग्रेस में जो लोग आ रहे हैं क्या वह बिकाऊ नहीं है? इस सवाल पर मसानी ने कहा कि आना-जाना अलग बात होती है, लेकिन जो सरकार को गिराकर जाता है उसे बिकाऊ कहा जाता है अब कांग्रेस की विचारधारा से जो लोग जुड़ रहे है उनको बिकाऊ तो नहीं कहा जा सकता, क्योंकि उनको ऐसा कोई लालच तो है नहीं कि पैसा मिलेगा या पद, इस तरह का लालच पालने वाले तो पहले ही भाजपा के पाले में कांग्रेस सरकार को गिराकर चले गए अब उनका जनता एवं भाजपा से ही सामना होना है। कमलनाथ का दौरा स्थगित होने के सवाल पर मसानी ने कहा कि जब दौरा अधिकृत तौर पर बना ही नहीं था तो स्थगित कैसे कह सकते हैं। जब दौरा बनेगा आपको बता दिया जाएगा, अब हमसे तो जनता बोल रही है कि आप तो शांत रहो हम ही बिकाऊ माल का हिसाब करने बैठे हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT