युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या Deepika Pal- RE
मध्य प्रदेश

सागर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पीएम को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

सागर, मध्यप्रदेश: जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र से आज युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, पीएम को लेकर परिजनों ने किया हंगामा।

Author : Deepika Pal

सागर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ आए दिन हत्या तो कभी आत्महत्या के मामले सामने आते जा रहे है इस बीच ही जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र से आज युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां घटना सामने आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को दो घंटे लंबा इंतजार करना पड़ा है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र के संत रविदास वार्ड से आज मंगलवार सुबह सामने आई है जहां एक 23 वर्षीय युवक ने किन्ही कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान अमन पिता अशोक सोनी के रूप में हुई है। बताते चलें कि, मृतक युवक सोमवार रात खाना खाकर कमरे में सोने गया था। जब परिजनों ने मंगलवार सुबह देखा तो फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टर नदारद होने पर परिजनों को दो घंटे पोस्टमार्टम के लिए इंतजार करना पड़ा।

परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर किया हंगामा

इस संबंध में, परिजनों द्वारा लंबे इंतजार के बाद भी डॉक्टर नहीं पहुंचे तो परिजन डॉक्टर द्वारा अभद्रता की गई जिसके विरोध में परिजनों ने पीएम हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया। जिसकी खबर पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। जहां आगे पोस्टमार्टम हो सका। बताया जा रहा है कि, महिला डॉक्टर ने दरवाजे की घंटी बजाने पर अभद्रता की थी। वहीं डॉक्टर ने किसी प्रकार की अभद्रता नहीं किए जाने की बात कही है। फिलहाल आत्महत्या के मामले में आत्महत्या का कारण स्पष्ट होने पर परिजनों के बयान लेने के साथ ही मृतक की कॉल डिटेल खंगाली जाएगी। जिसके जांच के बाद आगे की कार्रवाई हो सकेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT