सागर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं इस बीच ही जिले के देवरी कलां के कोविड केयर सेंटर में योग से निरोग अभियान के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों को योगाभ्यास कराया जा रहा है।
एसडीएम ने इस विषय पर दी जानकारी
इस संबंध में, सागर जिले के SDM अमन मिश्रा ने बताया कि, कोविड केयर सेंटर देवरी में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए प्रतिदिन प्रातः काल एवं शाम में शिक्षा विभाग के प्रशिक्षित योग शिक्षकों की माध्यम से योगाभ्यास प्राणायाम एवं ध्यान कराया जा रहा है, साथ में सुबह के समय काढ़ा भी वितरण किया जा रहा है। कोरोना महामारी को हराने प्रदेश सरकार पूरी तरह सजग है। साथ ही आगे कहा कि, इससे मरीजों को जहां शीघ्र ही स्वस्थ होने में मदद मिल रही है वहीं योग तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायता करता है।
सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया अभियान
इस संबंध में बताते चलें कि, राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में एक नई पहल करते हुए 'योग से निरोग'' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में रह रहे कोविड मरीजों का मानसिक, शारीरिक और आत्मिक स्वास्थ्य एवं मनोबल को निरंतर ऊँचा बनाये रखना है। साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करना भी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।