कमलनाथ सरकार द्वारा पटवारियों के लिए नयी पहल की शुरुआत Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

प्रदेश पटवारियों के काम आसान करेगा सरकार का यह तोहफा

सागर, मध्यप्रदेश : प्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा पटवारियों के लिए नयी पहल, पूरे प्रदेश में करेंगे योजना को लागू।

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश सरकार आम जनता और कर्मचारियों को लाभान्वित करने की पहल की शुरुआत कर रही है वहीं इसके चलते ही सागर जिले के डॉ. हरिसिंह गौर विवि के स्वर्णजयंती सभागार में आज केबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत की मौजूदगी में राहतगढ़ तहसील के उपस्थित 34 पटवारियों को लैपटॉप का वितरण किया गया। ई-बस्ता योजना से जोड़ते हुए पटवारियों के कामों को आसान बनाने के साथ नयी पहल की शुरुआत हुई।

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुने गए पटवारी

बता दें कि, कार्यक्रम के दौरान 34 पटवारियों की स्पेशल टीम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया जिनकी हाल ही में भर्ती हुई थी, इसमें पुराने पटवारियों को डिजिटल बनाने के बजाय हाईटेक वर्किग जानने वाले युवा पटवारी को इसके लिए चुना गया ताकि लैपटॉप के जरिए जमीनों के रिकॉर्ड अपडेट करने में कोई परेशानी नहीं आये, इसके तहत एक महीने तक पटवारियों के कामकाज की मॉनिटरिंग होने के साथ 60 दिनों तक प्रोजेक्ट का परीक्षण कर किस तरह से काम कराना है, इसकी योजना बनायी जाएगी।

काम को आसान बनाने की पहल

यह योजना मुख्यतः पटवारी वर्ग के पारम्परिक काम को आसान करने के लिए ई-बस्ते की तर्ज पर शुरू की गयी है, जिसके जरिये लैपटॉप से जमीन के सीमांकन, खसरा - खतौनी , बटवारा, मैपिंग आदि कार्यो को बिना किसी कठिनाई के पूरा किया जा सकेगा, पहले यह कार्य मैनुअल तरीके से किया जाता था अब डिजिटल तरीके से होगा, जिसके लिए स्पेशल सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT