ओवरब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबे बच्चे Social Media
मध्य प्रदेश

ओवरब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबे 3 बच्चे, बाहर निकाले शव

सागर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में ओवरब्रिज के निर्माण के लिए सागर जिले के बीना क्षेत्र में पानी से भरे गड्ढे खोदे गए थे बारिश के कारण पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

Author : Priyanka Yadav

सागर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में संकट पर भारी हादसे का कहर, महासंकट के बीच अब सागर के बीना से बड़े हादसे की खबर सामने आई है, बता दें, सागर के बीना में हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है। बता दें कि सागर जिले के बीना क्षेत्र में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना से वहां हल्ला मच गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।

जानिये कैसे हुआ हादसा :

सागर के बीना से हादसे का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार बीना में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बता दें कि तीनों बच्चे तालाब में नहाते समय ये घटना घटी है और इस दौरान ये बड़ा हादसा हो गया और पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीनों की मौत हो गई इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने तीनों शवों को बाहर निकलवाया।

काल के गाल में समा गए तीनों बच्चे :

मिली जानकारी के मुताबिक ओवरब्रिज के लिए गड्ढे खोदे गए थे और लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया और बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया था। बताया गया है कि इन गड्ढों में बच्चे नहाए के लिए गए, तभी ये हादसा हुआ है। गड्ढा गहरा होने के कारण तीनों बच्चे काल के गाल में समा गए, गड्ढों में भरे बारिश के पानी में डूबने से दो सगे भाईयों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल। इस हादसे में निर्माण एजेन्सी की गलती सामने आई है, कहा जा रहा है कि गड्ढे खोदकर के ऐसे ही खुले छोड़ दिए है। इस वजह से ये हादसा हुआ है।

शास्त्री वार्ड नई सब्जी मंडी के पीछे एक कॉम्पलेक्स के पास ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। ब्रिज के निर्माण के लिए पिलर खड़े करने के लिए गड्ढे खोदे गए थे।
पुलिस के मुताबिक-

पुलिस ने कायम किया मर्ग :

इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस वहा पहुँची और पुलिस ने मर्ग कायम किया। जानकारी ले मुताबिक इन बच्चों की पहचान हुई है,सोमवार सुबह डूबे हुए बालक मुल्लू (16), कान्हा (9) उमेश (12) के शव मिले। इसमें कान्हा और उमेश दोनों सगे भाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाए गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT