हरदा में करंट से युवक की मौत, कई घायल Social Media
मध्य प्रदेश

वोटिंग के बीच दुखद खबर- हरदा में बूथ पर करंट से युवक की मौत, कई घायल

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • एमपी की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही

  • ऐसे में वोटिंग के बीच एक दुखद खबर सामने आई

  • हरदा में बूथ पर करंट से युवक की मौत, कई घायल हुए

हरदा, मध्यप्रदेश। एमपी की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज 17 नवंबर को वोटिंग हो रही है। ऐसे में वोटिंग के बीच एक दुखद खबर सामने आई है कि, हरदा में बूथ पर करंट से युवक की मौत हो गई है वही कई घायल हुए है।

वोट डालने गए मतदाताओं को लगा करंट

हरदा विधानसभा क्षेत्र ग्राम धनगांव में पोलिंग बूथ पर वोट डालने गए मतदाताओं को करंट लग गया, जिले की हंडिया तहसील के ग्राम धनगांव की प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 29 में आज सुबह करंट लगने से सुनील पिता भूरेलाल कोरकू निवासी ऊंटपड़ाव की मृत्यु हो गई, वहीं पंचायत सचिव अनिल विश्नोई, सहित दो ग्रामीण ब्रज विश्नोई, कैलाश नाम के तीन व्यक्ति गंभीर घायल हो गए।

 ग्रामीणों ने किया हंगामा :

इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। ऐसे में थोड़ी देर के लिए मतदान रोक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, कलेक्टर, अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मृतक के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक सहायता :

वही, इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता रेड क्रॉस से तत्काल स्वीकृत की। कलेक्टर ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के लिए विद्युत वितरण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT