Chhatarpur के मंदिर में युवती के डांस वीडियो पर बवाल Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

Chhatarpur के मंदिर में युवती के डांस वीडियो पर बवाल, हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति

छतरपुर, मध्यप्रदेश। इंदौर के बाद अब छतरपुर शहर में एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, युवती का डांस वीडियो सामने आने के बाद अब इसका विरोध शुरू हो गया है।

Author : Priyanka Yadav

छतरपुर, मध्यप्रदेश। इंदौर के बाद अब छतरपुर शहर में एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक मंदिर के सामने डांस करती हुई नजर आ रही है, यह वीडियो छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है, वीडियो सामने आने के बाद अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है।

हिंदू संगठनों ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई

मिली जानकारी के मुताबिक छतरपुर की एक युवती का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, युवती मंदिर में फिल्मी गाने पर डांस करती दिखाई दे रही है। डांस का वीडियो वायरल होने के कारण बवाल मचना शुरु हो गया है। डांस का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई है।

वहीं, इस पूरे मामले में मंदिर के पुजारी का बयान भी सामने आया है। मंदिर के पुजारी भगवान दास का कहना है कि उन्हें मंदिर परिसर में वीडियो बनाए जाने की कोई जानकारी नहीं है। पुजारी बोले- यदि ऐसा किया गया है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह अपने शौक को पूरा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मंदिर, आश्रम, मठ जैसी जगहों को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए।

इसको लेकर छतरपुर पुलिस के का कहना- मामले की जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि युवती इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सक्रिय है। खबर ये भी मिली है कि विवाद होने के बाद युवती ने माफी मांग ली है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगे से वह किसी धार्मिक स्थल पर वीडियो शूट नहीं करेंगी।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल पर युवती के डांस पर विवाद हुआ था, तभी भी सोशल मीडिया पर युवती का वीडियो जमकर वायरल हुआ था, बता दें कि युवती रसोमा लेबोरेटरी चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल रुकते ही जेब्रा क्रासिंग पर डांस करने लगी थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- Indore : चौराहे पर डांस करने वाली मॉडल पर केस दर्ज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT