मध्यप्रदेश। इन दिनों मध्यप्रदेश की राजनीति में पत्रबाजी का दौर चल पड़ा है। ऐसे में तमाम नेता अपनी बात एक-दूसरे तक पहुंचाने के लिए पत्र का सहारा ले रहे हैं। अब कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है और ये बड़ी बात कही है।
सिंधिया को कांग्रेस विधायक ने पत्र लिखकर कहा-
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने पत्र लिखकर कहा- सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल को खाली न कराएं, साथ ही ये कहा कि, आत्मीय निवेदन है कि यह पत्र मैं आपको विशुद्ध पूर्व विद्यार्थी के नाते लिख रहा हूँ इसे किसी भी प्रकार के राजनीतिक संदर्भ या अर्थों में व्याख्यायित करने का प्रयास नहीं किया जाए।
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का पत्र :
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने ट्वीट कर लिखा- आग्रह सरस्वती शिशु मंदिर संस्कार और अनुशासन की जननी है। इस महान शिक्षा मंदिर के विद्यार्थी होने के नाते मेरा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी आपसे अनुरोध है कि आप विद्यालय को इसका अस्तित्व बनाए रखने दें और नदी गेट स्थित शिशु मंदिर विद्यालय को वहीं यथावत रहने दें।यही समाजहित और राष्ट्र हित में है॥
खतो-किताबत का दौर जारी
मध्यप्रदेश की सियासत में शुरू हुई खतो-किताबत की जंग थम नहीं रही है, नेता एक दूसरे को पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत करा रहे हैं बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को पत्र लिखा था और कहा था- एक हनुमान भक्त होने के नाते आप मेरे पत्र का जवाब जरूर देंगे।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा था कि, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करने के साथ बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर करोड़ों हिंदुओं और राम भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।