रतलाम, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी मध्यप्रदेश में सड़क हादसों (Road Accident) की खबरें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, प्रदेश के छतरपुर के बाद अब एक और हादसे की खबर रतलाम से सामने आई है, बता दें कि रतलाम जिले में तीन वाहनों की हुई जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में तीन लाेगाें की माैत हो गई है।
कैसे हुआ हादसा :
अब हादसे का मामला रतलाम से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक रतलाम के फोरलेन बायपास पर सोमवार सुबह तीन वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई है, इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा कई व्यक्ति घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली खबर के मुताबिक
ट्रैक्टर रतलाम से सालाखेड़ी की तरफ से जावरा की तरफ जा रहा था उसके आगे लोडिंग पिकअप वाहन चल रहा था, तभी सामने से आ रहे कंटेनर ने पहले लोडिंग वाहन को टक्कर मारी, इससे लोडिंग वाहन एक तरफ होकर पलट गया। इसके बाद कंटेनर ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया, जिससे दोनों वाहन भी पलट गए, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीनों वाहन पलट गए, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे में ट्राले के चालक सहित ट्रैक्टर और पिकअप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
इस भीषण हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और ट्रैफिक थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया, इसके बाद क्रेन की मदद से सड़क पर पलटे हुए वाहनों को हटाया।
आपको बताते चलें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में बड़ा हादसा हुआ है, इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- Chhatarpur: बाइक को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, दुर्घटना में 3 लोगों की मौत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।