Madhya Pradesh Road Accident: एमपी में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक के बाद एक हो रहे भीषण सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है। अब फिर मध्यप्रदेश के इन जिलों में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई है वही कई घायल है।
शाजापुर में हुए भीषण में दो की मौत:
शाजापुर जिले में ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की ही मौत हो गई और 9 घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि, बोलेरो सवार लोग घायल हैं। सभी शाजापुर के हैं और उज्जैन हाट बाजार के लिए निकले थे। तभी ये हादसा हुआ है।
श्योपुर में बस खाई में पलटी
श्योपुर में भीषण हादसा हो गया है। देर रात एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खाई में जाकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में ज्यादातर लोग मजदूर-
मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों में ज्यादातर लोग मजदूर हैं, जो अन्य कामों में मजदूरी करने के लिए विजयपुर और वीरपुर इलाके से जयपुर के लिए जा रहे थे। तभी अचानक से बस का संतुलन बिगड़ गया, बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खाई में जाकर पलट गई।
प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय ही मौत हो रही है। बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी इस घटना में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।