राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में हताहत होने वालों की बढ़ती संख्या हमारे सामने बेहद गंभीर रूप में खड़ी है आए दिन कहीं न कहीं की सड़क दुर्घटना की खबर मिल ही जाती है। एक और दर्दनाक सड़क हादसा का ताजा मामला सीहोर- इंदौर हाईवे से सामने आया है। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा :
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सीहोर-इंदौर हाईवे पर हुआ है। बैरागढ़ भैंसाखेड़ी पेट्रोल पंप के सामने सीहोर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मेटाडोर ने दूसरे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है। हादसे के बाद मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मर्ग किया कायम :
हादसे की सूचना मिलते ही खजूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे का मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। वहीं हादसे में मृतक ड्राइवर के शव को बाहर निकाला। घटना सुबह 5:00 बजे घटी, मिली जानकारी के अनुसार मेटाडोर मे लहसुन भरा हुआ था, वहीं दूसरा ट्रक फल लेकर जा रहा था।
आपको बताते चलें कि इससे पहले भी सीहोर जिले के भोपाल- इंदौर हाईवे मार्ग पर सड़क हादसे का दर्दनाक मामला सामने आया था, जहां कार के अनियंत्रित होकर पलटने से हादसा हो गया था, हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।