रीवा, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में दुर्गा पूजा पंडालों में पूजा समाप्त होने के बाद भक्त नम आंखों से माँ की मूर्ति का विसर्जन कर रहे हैं। ऐसे में कई जगहों से विसर्जन के दौरान हादसे की खबरें सामने आ रही है। अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले से सामने आया है। रीवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी- हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 लोग सवार थे। ये सभी अष्टभुजा माता मंदिर स्थित देवलहा नदी में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे थे। तभी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई। हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस-
इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने घायलों को मऊगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मऊगंज SDOP ने बताया कि, कुछ घायलों को मऊगंज अस्पताल और गंभीर घायलों को रीवा एसजीएमएच रेफर कर दिया गया है। SP ने बताया कि, देर रात पुलिस के पास एक्सीडेंट की सूचना आई थी। जिसके बाद रात को ही टीम वहां पहुंच गई थी।
हादसे पर सीएम शिवराज ने जताया दुःख :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा- रीवा जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना करता हूँ, जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। दु:ख की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश आपके साथ है।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- रीवा जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से अमूल्य जिंदगियों के असामयिक काल कवलित होने का दुखद समाचार मिला है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजन को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।। ॐ शांति ।।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।