Road Accident: छिंदवाड़ा में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा Social Media
मध्य प्रदेश

Road Accident: छिंदवाड़ा में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, हादसे में कई बच्चे घायल

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक भीषण हादसा हो गया है, यहां एक ऑटो पलटने से कई बच्चे घायल हो गए है।

Priyanka Yadav

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए सरकार तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे है। अब प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हादसा हो गया है, यहां हुए भीषण हादसे में कई बच्चे घायल हो गए है।

स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक ऑटो पलटा :

छिंदवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक ऑटो पलट गया है। ऑटो पलटने से उसमें बैठे बच्चे घायल हो गए है। मौके पर भीड़ ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज जारी है।

ऑटो चालक और अन्य लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया :

मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा उस समय हुआ जब बच्चे बाल दिवस मना कर स्कूल से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि, ऑटो बस से न भिड़ जाए इससे बचने के लिए ऑटो चालक ने ऑटो को घुमा दिया। इससे ऑटो पलट गया। ऑटो पलटते ही बच्चों की चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद ऑटो चालक और अन्य लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।

MP में थमने का नाम नहीं ले रहा हादसों का कहर

MP में लगातार हो रहे इन हादसों से प्रशासन कोई सबक लेता नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि अगले ही दिन सब भूलकर इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही पूर्व की तरह जारी रही। लगातार हो रहे इन सड़क हादसों से लोगों को अब इस रोड पर निकलने में भी डर लगता है। कल ही धार में भीषण हादसा हुआ था। धार जिले में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई, इस हादसे में चार युवको की मौत हो गई। इस हादसे के बाद यहां हड़कंप मच गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT