भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में एक के बाद एक हो रहे भीषण सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है। अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भीषण हादसे की खबर सामने आई है, यहां हुए एक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं हादसे में बाइक के दो टुकड़े हो गए है।
राजधानी के बैरसिया थाना इलाके में हुआ ये हादसा
ये हादसा राजधानी के बैरसिया थाना इलाके में हुआ है। बैरसिया थाना इलाके में 108 एंबुलेंस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने एंबुलेंस जब्त कर आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार-
दोनों लोग अनोखीलाल मीना और अशोक अहिरवार बाइक से अपने घर लौट रहे थे। देर शाम वे लोग पुलिया के पास पहुंचे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही 108 एंबुलेंस के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि अनोखीलाल के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर एंबुलेंस को जब्त कर लिया है।
कल ही देवास में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। देर रात देवास में अज्ञात वाहन ने तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी थी इनमें से एक की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल। बताया जा रहा था कि हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर एक युवक की मौत हो गई थी। बता दें, प्रदेश में वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं, इस कारण लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है। सड़कों में बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।