मध्यप्रदेश। एमपी में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश से नदियाौं का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश के कारण नदी उफनने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है, कई घर डूब गए हैं। ऐसे में बारिश ने लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है।
भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश का क्रम जारी
राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश का क्रम जारी है। जिसके चलते निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गयी। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर नवनिर्मित सुखतवा पुल का एक हिस्सा बह गया। यह पुल नर्मदापुरम-बैतूल के बीच है। इधर बैतूल, पिपरिया और पचमढ़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश की वजह से तवा डैम के गेट इस सीजन में दूसरी बार खोलना पड़े। वही नर्मदापुरम की सिवनी मालवा सहित आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश के चलते नदी उफान पर है।
राजगढ़ : राजगढ़ में हुई भारी बारिश ने जिले के संडावता, हराना और भ्याना गांव में हालात बिगाड़ दिए हैं, बारिश की वजह से घरों में पानी भर गया है।
उज्जैन : लगातार हो रही बारिश से उज्जैन में सोमवार को सुबह से ही नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में ग्राम बालोदा के नाले में बोलेरो बह गई। बोलेरो में तीन लोग सवार थे, तीनों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।
इटारसी : देर रात इटारसी शहर में बारिश होने से बाढ़ के हालात बन गए है। नाला मोहल्ला और मेहरागांव के घरों में पानी घुस गया है। कई जगह तो पानी 2 से 3 फीट तक भरा है।
हरदा: हरदा में तेज बारिश के बाद जलभराव हुआ है, सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है। वही हरदा के मांदला में भारी बारिश के बाद कमर तक पानी भर गया है। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अगले चौबीस घंटों में भारी बारिश का अलर्ट :
प्रदेश के अनेक स्थानों पर लगातार बारिश का दौर जारी है, एमपी में जारी बारिश के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों द्वारा अगले चौबीस घंटों के लिए नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है, तो वहीं भोपाल और उज्जैन संभागों के जिलों के अलावा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, गुना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और सागर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।