ट्रेलर से टकराई कार Social Media
मध्य प्रदेश

सड़क हादसा: ट्रेलर से टकराई कार, हादसे में रीवा निवासी चाचा और भतीजे समेत 3 की मौत

रीवा, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में सड़क दुर्घटना (Road Accident) का कहर जारी है, अब आगरा के एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में रीवा निवासी चाचा और भतीजे समेत 3 की दर्दनाक मौत हो गई है।

Priyanka Yadav

रीवा, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में सड़क दुर्घटना (Road Accident) का कहर जारी है, अब फिर एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक आगरा के एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में रीवा निवासी चाचा और भतीजे समेत 3 की दर्दनाक मौत हो गई है।

आगरा के एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा :

ये भीषण हादसा आगरा के एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। बता दें, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना अंतर्गत ग्राम जोगीकोट के निकट शुक्रवार सुबह आगरा की ओर लोहे के एंगल लाद कर जा रहे ट्रेलर में कार पीछे से घुस गई। हादसे में चाचा-भतीजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के मुताबिक शुभम का एमबीबीएस में एडमिशन कराने चाचा बृजेश व मामा अजय रीवा से नोएडा जा रहे थे। सभी के स्वजन को सूचना दे दी गई है। मृतकों की हुई शिनाख्त- मृतकों की शिनाख्त मप्र के रीवा जिले की तहसील हुजूर के हजरत दाता शाह निवासी 45 वर्षीय, बृजेश कुमार त्रिपाठी पुत्र दिनेश कुमार, 30 वर्षीय भतीजा शुभम त्रिपाठी पुत्र राजन त्रिपाठी व रीवा के महाजन टोला निवासी 46 वर्षीय अजय पांडेय पुत्र एसएल पांडेय के रूप में हुई है।

इससे पहले प्रदेश के खंडवा में दर्दनाक हादसा हुआ था, यहाँ एक तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी, टक्कर के बाद युवक कार के नीचे साइलेंसर में फंस गया। फिर ड्राइवर कार लेकर इंदिरा चौक की ओर भागने लगा। इस बीच उसने एक अन्य बाइक सवार को भी टक्कर मारी। वहीं, कार के नीचे फंसे युवक को बचाने के लिए लोगों ने उसके पीछे गाड़ियां दौड़ाईं। इस बीच पीछा कर रहे बाइक सवारों ने ओवरटेक कर कार को रुकवाया। लेकिन तब तक साइलेंसर में फंसे युवक की मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें

एमपी में लगातार हो रहे इन हादसों से प्रशासन कोई सबक लेता नहीं दिख रहा। यही कारण है कि अगले ही दिन सब भूलकर इस मार्ग पर तेज रफ्तार कोल वाहनों की आवाजाही पूर्व की तरह जारी रही। लगातार हो रहे इन सड़क हादसों से लोगों को अब इस रोड पर निकलने में भी डर लगता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT