मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश से एक हादसे की खबर सामने आई है। रीवा जिले में में एक ट्रेनी प्लेन हादसे का शिकार हो गया है। प्लेन क्रैश में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि इंटर्न गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त: पायलट की मौत, एक अन्य घायल
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव के समीप एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते पायलट की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज किया जा रहा है। प्रशिक्षु विमान में पायलट दो लोग सवार थे।
प्रारंभिक जानकारी में बताया-
पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी में बताया- विमान प्रशिक्षण देने वाली एक निजी कंपनी का है। कल देर रात्रि विमान चोरहटा हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद वहीं, समीप उमरी गांव में एक मंदिर के गुंबद से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान में सवार पायलट सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, वहां पायलट की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल का उपचार किया जा रहा है। आशंका जतायी जा रही है कि, घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है।
रीवा जिले में प्रशिक्षण के दौरान एक विमान के मंदिर से टकरा जाने से एक पायलट की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।रीवा एसपी नवनीत भसीन
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही-
इस घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक तथा गुढ़ थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। मृतक पायलट का नाम कैप्टन विमल कुमार था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट कर जताया दुःख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में ट्रेनी एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने और एक पायलट के निधन एवं दूसरे के घायल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायल पायलट के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
रीवा हादसे के जांच के आदेश : गृह मंत्री
डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि रीवा की चुरहटा हवाई पट्टी पर प्रशिक्षु विमान कोहरे के कारण मंदिर से टकरा कर तारों से झूल गया। मृतक पायलट बिहार के पटना निवासी विमल कुमार हैं, जबकि घायल की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी सोनू यादव के रूप में हुई है। घायल का इलाज चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक तकनीकी टीम मुंबई से रवाना हो गई है। साथ ही पूरे इलाके को कवर कर दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।