अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर जेल प्रहरी ने दी जान Social Media
मध्य प्रदेश

रीवा: अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर जेल प्रहरी ने दी जान, छोड़ा सुसाइड नोट

रीवा, मध्यप्रदेश: शहर के संजय गांधी अस्पताल में चौथी मंजिल से कूदकर जेल प्रहरी द्वारा जान देने की खबर सामने आईं है।

Author : Deepika Pal

रीवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट के साथ ही आपराधिक घटनाओं का सिलसिला भी जारी है इस बीच ही शहर के संजय गांधी अस्पताल में चौथी मंजिल से कूदकर जेल प्रहरी द्वारा जान देने की खबर सामने आई है। जहां घटना को पुलिस ने संज्ञान में लिया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शहर के संजय गांधी अस्पताल की है जहां की चौथी मंजिल से कूदकर एक जेल प्रहरी ने आत्महत्या कर ली। यह घटना रात 1 बजे की बताई जा रही है। मृतक जेल प्रहरी की ड्यूटी अस्पताल के बंदी वार्ड में लगाई गई थी। जो बुधवार की रात 10.30 बजे तक संजय गांधी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात रहा। इसके बाद वह अपने आवास चला गया। फिर अज्ञात कारणों से वह दोबारा 12.30 बजे संजय गांधी अस्पताल पहुंचा और उसने यह कदम उठाया। घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने अमहिया पुलिस को दी।

पुलिस ने घटना की जांच की शुरू

इस संबंध में, अमहिया थाना पुलिस ने घटना को जांच में लिया। जहां पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जो उसके पिता के नाम पर है। पुलिस ने घटना की सूचना रीवा केन्द्रीय जेल और आरक्षक के मोबाइल फोन से परिजनों को दी है। जहां मृतक जेल प्रहरी के परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, मृतक की सात मई को शादी तय हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT