कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता की हुई मौत  Social Media
मध्य प्रदेश

रीवा : चुनाव हारने के बाद आया हार्ट अटैक, कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता की हुई मौत

रीवा, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के रीवा से एक दुखद खबर सामने आई है, रीवा में चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई है।

Priyanka Yadav

रीवा, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है, चुनाव नतीजों में जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के रीवा से एक दुखद खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक रीवा में चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता की मौत हो गई है।

कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन :

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के हनुमना के वार्ड नंबर नौ से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता का आज पार्षदी का चुनाव हारने के बाद हृदयघात से निधन हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार हनुमना के वार्ड नंबर नौ से कांग्रेस के प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता नजदीकी मुकाबले में एक निर्दलीय प्रत्याशी से पार्षद पद का चुनाव हार गए। इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गयी और उन्हें हनुमना के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रैफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

वार्ड क्रमांक 09 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में थे हरिनारायण गुप्ता

बताते चले कि, हरिनारायण गुप्ता (Harinarayan Gupta) वार्ड क्रमांक 09 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में थे, निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से पराजित किया। हरिनारायण कांग्रेस पार्टी के हनुमना मंडल अध्यक्ष थे। मतगणना समाप्त होते ही जैसे ही यह खबर मिली कि वे 14 मतों से चुनाव हार गए हैं तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा-

ब्लॉक कांग्रेस (Congress) कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने कहा कि हरिनारायण गुप्ता हमारी पार्टी के 15 वर्ष पुराने कार्यकर्ता थे। उन्होंने हनुमना कस्बे में पार्टी को स्थापित किया, हरिनारायण गुप्ता के निधन की भरपाई कभी नहीं हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT