मध्यप्रदेश। एमपी से हर दिन कोई न कोई रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। अब एक रिश्वतखोरी का मामला मध्यप्रदेश के सीधी से सामने आया है, यहां रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
लोकायुक्त की रीवा टीम ने की बड़ी कार्रवाई:
ये बड़ी कार्रवाई मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुई है, यहां लोकायुक्त की रीवा टीम ने एक पटवारी को 2 हजार रुपए घूस लेते हुए ट्रैप किया है। यह कार्रवाई आज सुबह सीधी जिले के तहसील मड़वास में की गई है।
जमीन की इतलावी के लिए की गई थी रिश्वत की मांग:
मिली जानकारी के मुताबिक, जमीन की इतलावी के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। पटवारी पहली किस्त 2000 पहले ले चुका था। बाकी 2 हजार के लिए लगातार परेशान कर रहा था, जिसके बाद ये शिकायत लोकायुक्त में की गई। आवेदक निवासी जोडउरी ने लोकायुक्त कार्यालय में इसकी शिकायत की थी जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए रमेश तिवारी रंगे हाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई
नाम आवेदक- प्रमेश तिवारी उम्र 40 वर्ष पिता श्री दिवाकर प्रशाद तिवारी
पता- ग्राम सिलवार पोस्ट गिजवार तहसील मझौली जिला सीधी
व्यवसाय/ विभाग - मोटर बाइंडिंग की दुकान
आरोपी- श्री राजेश रावत उम्र 30 साशकीय आवास तहसील मडवास जिला सीधी
पद - पटवारी हल्का जुडोरी
ट्रेप रिश्वत राशि - 2,000 (2000 रूपये पूर्व मै ले लिए कुल 4000)
घटना स्थल - साशकीय पटवारी आवास तहसील मड़वास
कार्य का विवरण - जमीन का नामांतरण करने के बदले
आपको बताते चले कि, एमपी में भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है, वही लोकायुक्त पुलिस हर दिन कार्रवाई कर रिश्वतखोर ‘सरकारी नौकरों’ को पकड़ रही है, मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई, ईओडब्लू, लोकायुक्त जैसी एजेंसियां हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इतने सख्त रवैये के बावजूद कई लोगों के अवैध सम्पति मिल रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।