हाइलाइट्स :
अलग-अलग तरीकों से किया जा रहा है विरोध प्रदर्शन।
भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंद्रगोपाल मलैया के समर्थन में किया प्रदर्शन।
पवई के BJP नेता संजय नगायच ने टिकट बदलने के लिए पार्टी को दिया अल्टीमेटम।
भोपाल, मध्यप्रदेश। टिकट वितरण को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी में बगावत का दौर जारी है। कई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदलने का दबाव नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया जा रहा है। अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं । इसी क्रम में सोमवार को पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर बहुजन समाज वादी पार्टी जॉइन कर ली है। रुस्तम सिंह अपने बेटे राकेश सिंह के लिए टिकट मांग रहे थे, पार्टी से टिकट न मिलने पर उन्होंने अपने बेटे के साथ बसपा जॉइन कर ली है। वहीं कांग्रेस के पूर्व नेता अजय सिंह यादव ने खरगापुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भोपाल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और मांग की कि नर्मदापुरम, सिवनी मालवा और रामपुर बाघेलान सीटों पर घोषित उम्मीदवारों को बदला जाए। प्रदर्शन कर रहे पार्टी के कार्यकर्ता ओमकार चौधरी का कहना है कि, 'इसे विरोध मत समझिए। हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और कांग्रेस विचारधारा का समर्थन करते हैं। जिस तरह से टिकट बांटे गए हैं, उससे लगता है कि उन्होंने गलत उम्मीदवार चुने हैं...हमारी मांग है कि, उम्मीदवार बदले जाएं।'
पवई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का टिकट बदलने के लिए पार्टी नेता संजय नगायच ने 5 दिन का अल्टिमेटम दिया है। वहीं टीकमगढ़ के खरगापुर से कांग्रेस के पूर्व नेता अजय सिंह यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। अजय सिंह यादव टिकट वितरण को लेकर पार्टी से नाराज थे। भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नर्मदापुरम के कांग्रेस नेता चंद्रगोपाल मलैया के समर्थन में प्रदर्शन किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।