मध्यप्रदेश। प्रदेश में सामान्य कालेजों की तरह अब सरकारी इंजीनियरिंग कालेजों में भी अतिथि विद्वान पढ़ाई करवाएंगे। प्रदेश में पहली बार यह व्यवस्था होगी, जिसमें इंजीनियरिंग और पालिटेक्निक कालेजों में आउटसोर्स फेकल्टी रखी जा रही है। 27 जनवरी को इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे। विभाग के पोर्टल पर मिलने वाले आवेदनों में से योग्य व्यक्तियों की प्रावीण्य सूची आज निकाली गई है।
242 अतिथि व्याख्याताओं का चयन :
शासन द्वारा निर्धारित एकीकृत चयन प्रक्रिया के अनुसार 05 इंजीनियरिंग एवं 67 पॉलीटेक्निक् महाविद्यालयों में 242 अतिथि व्याख्याताओं की चयन सूची जारी की गई है। पालिटेक्निक कालेज के लिए बीई और इंजीनियरिंग कालेज में अतिथि विद्वान बनने के लिए एमई या एमटेक की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य की गई है। अभ्यार्थी अपना आवंटन पत्र विभाग के पोर्टल mptechedu.org पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। चयन सूची जारी
यहाँ देखे अपना नाम :
इसी सत्र से इसे लागू भी किया जा रहा है और साढ़े चार हजार से अधिक अतिथि विद्वानों की अस्थायी पदस्थापना के लिए आवेदन बुलाए गए हैं। यहाँ देखे अपना नाम
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।