भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की दिशा में '21वीं सदी में शिक्षक-शिक्षा का कायाकल्प' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 5 और 6 मार्च को प्रशासन अकादमी में किया है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में "शिक्षक-शिक्षा" के कायाकल्प पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सीएम शिवराज ने शुभारंभ किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान, मप्र शासन और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में यह संगोष्ठी आयोजित की है, मुख्यमंत्री शिवराज ने RCVP नरोन्हा प्रशासन अकादमी में "शिक्षक-शिक्षा" के कायाकल्प पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया, इस शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए, इसके अलावा अनेक शिक्षाविदों व गणमान्य लोगों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रकाशित शिक्षा पथ प्रदीपिका पुस्तक का किया विमोचन :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री ने "शिक्षक-शिक्षा" के कायाकल्प पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा प्रकाशित शिक्षा पथ प्रदीपिका पुस्तक का विमोचन किया, वही इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को संगोष्ठी में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा नीति पर आयोजित संगोष्ठी में बोले मुख्यमंत्री-
बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए टास्क फोर्स गठित की गई है, उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री को निर्देश दिए कि टास्कफोर्स में समाज के लोगों को शामिल कीजिए। CM ने कहा कि शिक्षकों की शिक्षा भी बहुत जरूरी है। शिक्षा नीति में छठवीं कक्षा से व्यावसायिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान भी देना होगा
शिक्षा देना केवल सरकार का काम नहीं है, सरकारी शिक्षा पर्याप्त नहीं है। पुराने जमाने में भी इसके लिये समाज काम करता था। राज्य का नियंत्रण शिक्षा पर नहीं होता था। हम समाज के सहयोग से शिक्षा देने की प्रभावी व्यवस्था करेंगे। विद्या भारती जैसी संस्थाओं का भरपूर सहयोग रहेगा।सीएम शिवराज ने कहा-
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।