हाइलाइट्स :
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस सम्मेलन में वर्चुअली जुड़ेंगे।
बाबा महाकाल के आशीर्वाद से होगी कॉन्क्लेव की शुरुआत।
कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन जारी।
MP Regional Industry Conclave 2024 : मध्यप्रदेश। उज्जैन में दो दिवसीय क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन 2024 (Regional Industry Conclave) का आयोजन 1 - 2 मार्च को किया जाएगा। इस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। दो दिन होने वाले इस सम्मलेन में कई अन्य अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस सम्मेलन में वर्चुअली जुड़ेंगे। इसके आलावा इस सम्मलेन में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास मुंबई में महावाणिज्यदूत माइक हैंकी भी शामिल होंगे। इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
दरअसल, MPIDC (मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड) राज्य में निवेश प्रोत्साहन और सुविधा के लिए सिंगल विंडो सचिवालय है। MPIDC ने एक इंटीग्रेटेड न्यू वेंचर इस्टैब्लिशमेंट पोर्टल (INVEST) लॉन्च किया है। INVEST, राज्य के लिए सिंगल विंडो पोर्टल है। इन्वेस्ट राज्य में व्यवसाय स्थापित करने और संचालित करने के इच्छुक किसी भी निवेशक के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में कार्य कर रहा है।
8 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास :
इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 169 उद्योगपति शामिल होंगे। व्यापार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इस कॉन्क्लेव में 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत की भूमि आबंटित की जाएगी। इस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री 8 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अभी तक 662 बायर द्वारा और 2551 सेलर द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है जो अब भी जारी हैं।
औद्योगिक विकास के द्वार :
मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। जिसे आकार देने के लिए उज्जैन में 1 एवं 2 मार्च को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिससे उज्जैन, इंदौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में औद्योगिक विकास के द्वार खुलेंगे। इस कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है।
विशेष भोग :
इस कॉन्क्लेव की शुरुआत बाबा महाकाल के आशीर्वाद से होगी। जानकारी के अनुसार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सदाफलता के लिए उज्जैन में बाबा महाकाल को 6.25 क्विंटल का लड्डू चढ़ाया जाएगा। इस लड्डू का प्रसाद कॉन्क्लेव में शामिल उद्योगपतियों और अतिथियों को भी दिया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।