मप्र में शीघ्र ही शासकीय विभागों में भर्ती प्रारंभ हो जाएगी : सीएम शिवराज Social Media
मध्य प्रदेश

मप्र में शीघ्र ही शासकीय विभागों में भर्ती प्रारंभ हो जाएगी : सीएम शिवराज

मध्य प्रदेश के युवा बेरोजगारों द्वारा राजधानी भोपाल में किए गए आंदोलन के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय विभागों में भर्ती शीघ्र शुरू करने की बात कही है।

Author : Rishabh Jat

मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में युवा बेरोजगारों द्वारा आंदोलन किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बेरोजगार युवाओं ने जोरदार आंदोलन किया था। इसी के प्रभाव से केंद्र एवं राज्य सरकार युवाओं की मांगों को बहुत गंभीरता से ले रही हैं।

एक तरफ केंद्र सरकार के आधीन रेलवे विभाग के लंबे समय से अटकी एनटीपीसी एवं ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया में मानो फिर से जान आ गई है। फॉर्म भरने के लगभग 1 साल बाद परीक्षा की तारीख का ऐलान किया गया है। देशभर के युवा लगातार सोशल मीडिया पर बेरोजगारी को लेकर ट्वीट कर रहे थे। इसी का नतीजा है कि परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश में भी लंबे समय से सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं कराई गई है। इसी कारण से युवा नाराज हैं। मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं पर अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है। युवाओं की नाराजगी को दूर करने के लिए अब प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की बात कही है।

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में में शीघ्र ही शासकीय भर्ती प्रारंभ की जाएंगी। फैक्ट्रियों में भी 75 प्रतिशत भर्ती प्रदेश के युवाओं से ही होगी। इससे पहले युवाओं की नाराजगी को समझते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश की सरकारी नौकरियों पर प्रदेश के युवाओं का ही हक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT