भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वन विहार का फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक वीडियो शेयर किया है और बाघों को लेकर चिंता जताई है। रवीना टंडन ने ट्विटर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार में बाघों पर बदमाशों द्वारा पथराव की शिकायत करते हुए कहा है कि यहां बाघों के लिए सुरक्षा का प्रावधान नहीं है।
अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट कर लिखा-
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने नाराजगी जताते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया बाघों को पत्थर मारते बदमाश सैलानी। रवीना टंडन ने लिखा- पर्यटक (बदमाश) बाघों पर पथराव करते हैं। ऐसा न करने के लिए कहने पर अच्छी हंसी आती है। हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं- पथर फेंकते हैं। बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं। अपमान वे अधीन हैं।
फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आई है अभिनेत्री
बता दें, अभिनेत्री रवीना टंडन किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में है, फुर्सत के पलों में रवीना टंडन वन विहार घूमने गई थी, इस दौरान यहां के पर्यटकों के व्यवहार से अभिनेत्री टंडन खासी नाराज हुई, ऐसे में सोमवार को रवीना टंडन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि भोपाल के वन विहार में पर्यटक (बदमाश) बाघ पर पथराव कर रहे हैं।
बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी: वन विहार मैनेजमेंट
इधर वन विहार मैनेजमेंट ने अभिनेत्री रवीना टंडन को रीट्वीट करते हुए लिखा- मैनेजमेंट पहले से ही ऐसी घटनाऔं की जांच कर रहा है। बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। संरक्षित जानवरों के खिलाफ ऐसी कोई भी कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय है।
इस मामले में वन विहार की डायरेक्टर ने कहा,
वीडियो में कोई चिल्ला रहा है कि पत्थर मत मारो, इसकी सत्यता की पूरी जांच होगी। परेशान करने वाले दो युवक एक साल के लिए प्रतिबंधित रहेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।