रतलाम रेलवे अस्पताल में भी लगेगी आक्सीजन यूनिट Social Media
मध्य प्रदेश

रतलाम रेलवे अस्पताल में भी लगेगी आक्सीजन यूनिट

वर्तमान कोरोना संक्रमण में आई आक्सीजन की कमी को देखते हुए डीआरएम विनीत गुप्ता ने दो दिन पहले ही आक्सीजन यूनिट लगाने का प्रपोज़ल पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को दिया था।

Author : Sunil Saraswat

रतलाम,मध्यप्रदेश। वर्तमान कोरोना संक्रमण में आई आक्सीजन की कमी को देखते हुए डीआरएम विनीत गुप्ता ने दो दिन पहले ही आक्सीजन यूनिट लगाने का प्रपोज़ल पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को दिया था। रेल कर्मचारी हित में इस प्रपोज़ल को स्वीकृति मिल गई है। सोमवार को ही इसके टेंडर निकाल दिए जाएँगे। रेल कर्मचारी हित मै दूरदृष्टि दिखाते हुए डीआरएम श्री विनीत गुप्ता ने रतलाम रेलवे अस्पताल में आक्सीजन यूनिट का प्रपोज़ल दिया था। मात्र दो दिन पूर्व दिए प्रपोज़ल को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने तुरंत स्वीकृति दे दी है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डीआरएम श्री गुप्ता ने बताया कोरोना संस्करण में आक्सीजन की कमी आयी थी। जिसे हमने अपने स्तर पर मैनेज किया ओर आक्सीजन की कमी नही आने दी, लेकिन भविष्य में यह समस्या नहीं आए, इस लिए 2 दिन पूर्व एक प्रपोज़ल रतलाम रेलवे अस्पताल में आक्सीजन यूनिट लगाने का भेजा था। जिसे महाप्रबंधक आलोक कंसल ने स्वीकृत कर दिया है।

प्रपोज़ल के दौरान ही हम आक्सीजन यूनिट लगाने वली कम्पनियों से भी संपर्क करते रहे और आज जब इसकी स्वीकृति हो गई है तो सोमवार को ही इसके टेंडर को आमंत्रित कर लिए जाएंगे। डीआरएम गुप्ता ने बताया लगभग 78 लाख रुपए से लगने वाले इस आक्सीजन यूनिट से 500 लीटर प्रति मिनिट आक्सीजन की आपूर्ति अस्पताल को मिल सकेगी। जिससे सामान्य परिस्थितियों में 50 बेड पर आसानी से आक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी है।

डीआरएम श्री गुप्ता ने बताया फ़िलहाल रतलाम रेलवे अस्पताल में 76 बेड का कोविड सेंटर चल रहा है। जिसमें आक्सीजन की आपूर्ति फ़िलहाल हम सिलेंडर के माध्यम से कर रहें है। आक्सीजन यूनिट लगने के बाद भविष्य में भी आक्सीजन की कमी की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। डीआरएम श्री गुप्ता ने बताया फ़िलहाल रतलाम को ही आक्सीजन यूनिट की स्वीकृति मिली है। हमारे इस प्रपोज़ल के आधार पर पश्चिम रेलवे के बाक़ी मंडलो के अस्पतालों में भी आक्सीजन यूनिट की स्वीकृति अगले सप्ताह तक मिल जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT