Ratlam: पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर Social Media
मध्य प्रदेश

Ratlam: पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में SI को आई गंभीर चोट

रतलाम, मध्यप्रदेश। हादसे की खबर रतलाम से आई सामने आई है, रतलाम में संदिग्ध टवेरा वाहन की सर्चिंग करते समय पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • हादसे का मामला रतलाम से सामने आया

  • ट्रक ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर

  • हादसे में एसआई के पैर में आई गंभीर चोट

  • टक्कर मारने वाला ट्रक जब्त

  • ट्रक चालक मौके से हो गया है फरार

रतलाम, मध्यप्रदेश। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच एक और सड़क हादसे की खबर रतलाम से आई सामने आई है, बता दें कि एमपी के रतलाम के नामली में फोरलेन पर एक होटल के पास खड़े एक संदिग्ध चार पहिया वाहन की सर्चिंग के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, इस हादसे में एसआई अशोक सिंह तोमर के पैर में गंभीर चोट आई है।

प्रदेश में तेज रफ्तार का बरपा कहर:

बताया जा रहा है कि रतलाम में तेज रफ्तार ट्रक पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर जावरा की तरफ निकल गया, हादसे में एसआई अशोक सिंह तोमर के पैर में गंभीर चोट आई है। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।

पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को किया जब्त:

बता दें कि एसआई तोमर को सूचना मिली थी कि नवरत्न होटल के सामने एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है। मौके पर पहुंचे एसआई तोमर और पुलिसकर्मी नरेंद्र संदिग्ध टवेरा वाहन की सर्चिंग कर रहे थे तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस टीम को टक्कर मारने वाले ट्रक को नामली थाना पुलिस ने घेराबंदी कर जावरा के पास से जब्त कर लिया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

आपको बताते चलें कि लोग कोरोना वायरस के संकट से परेशान हैं। वहीं, इस बीच राज्य में हादसों का ग्राफ आसमान छूने लगा है, एमपी में रोजाना किसी न किसी वजह से दर्दनाक हादसे हो रहे हैं, इससे पहले भी हादसे के कई मामले सामने आ चुके है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- रीवा से अमरकंटक जा रहा सोनी परिवार हुआ हादसे का शिकार, दुर्घटना में 3 की मौत 4 घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT