BJP State Vice President Alok Sharma Controversial Statement  Raj Express
मध्य प्रदेश

Ratlam News: BJP प्रदेश उपाध्यक्ष अलोक शर्मा ने दिया विवादित बयान, मुस्लिमों से कही ये बात...

Ratlam News: बीजेपी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा दिवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि, मियां भाई बीजेपी को वोट मत देना, लेकिन वोट डालने भी मत जाना।

Deeksha Nandini

हाई लाइट्स

  • बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे BJP प्रदेश उपाध्यक्ष अलोक शर्मा ने विवादित बयान दिया है।

  • उपाध्यक्ष अलोक शर्मा ने मुस्लिम वोटर्स से वोट नहीं डालने की अपील की है।

  • उन्होंने कहा- मियां दिल से स्वीकार करो कि, जिस मकान में तुम रह रहे हो वो मकान प्रधानमंत्री की योजना में मिला है।

BJP State Vice President Alok Sharma Controversial Statement : बीजेपी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा का एक विवादित बयान सामने आया है। वो बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा, ''जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं क्योंकि तुम वोट तो नहीं दोगे, मियां वोट मत देना मियां पर दिल से स्वीकार करो कि, जिस मकान में तुम रह रहे हो वो मकान प्रधानमंत्री की योजना में मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मियां भाई बीजेपी को वोट मत देना, लेकिन वोट डालने भी मत जाना।

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विवादित भाषण जारी रखते हुए आगे कहा कि, ''मैं मुस्लिम भाइयों को इतने मुख्यमंत्री के नाम गिना दिए है दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, मोतीलाल वोरा किसी भी मुख्यमंत्री ने हज हाउस बनने दिया क्या नहीं ना क्योंकि अल्लाह को भी मालूम था की ये नियत हैं ही नहीं। शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में हज हाउस बनाया और तुम्हारी सेवा करने का काम किया.उन्होंने कहा,'' अरे जो कहते हैं खुलकर कहते हैं वोट नहीं देना, मत दो पर एक काम तो करो मेरे भाई हमने इतना किया है तो तुम इतना तो करना वोट मत देना, पर वोट डालने भी मत जाना, भैय्या इतना ही करदो यार'

बता दें, जावरा में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन था। इसमें बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर शामिल हुए थे। इसमें जावरा के विधायक सहित और बीजेपी पदाधिकारी मौजूद थे।अंतिम वक्ता के रूप में बीजेपी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने भाषण दिया। उन्होंने मुस्लिमों वोटर्स को वोट नहीं देने की सलाह दी। इसके बाद पूरे बीजेपी खेमे में नेता के इस बयान की आलोचना हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT