मध्यप्रदेश शिवराज सरकार के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित Social Media
मध्य प्रदेश

MP : सीएम सहित 3 मंत्री कोरोना संक्रमित, रामखेलावन पटेल भी निकले पॉजिटिव

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत तीन मंत्री कोरोना पॉजिटिव, मंत्री रामखेलावन पटेल भी निकले कोरोना पॉजिटिव।

Aditya Shrivastava

मध्यप्रदेश। प्रदेश की शिवराज सरकार पर लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तीन मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। आज यानि बुधवार को शिवराज के एक और मंत्री में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मंत्री रामखेलावन पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मंत्री रामखेलावन पटेल (पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक, घुमक्कड़ जनजाति स्वतंत्र प्रभार एवं पंचायत राज्यमंत्री), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में आएं थे। वह मुख्यमंत्री के साथ वन टू वन चर्चा में शामिल हुए थे। मंत्री पटेल सतना अमरपाटन से विधायक है वर्तमान में राजधानी भोपाल में नवीन पारिवारिक परिसर स्थित एमएलए रेस्ट हाउस में रहते हैं।

मंत्री पटेल से पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत और सिंधिया समर्थक शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और भोपाल-ग्वालियर संभाग संगठन मंत्री अशुतोष तिवारी की भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव आए थे।

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई विधायक और नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जिसमें राज्यसभा सांसद ज्योतियादित्य सिंधिया, कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट, धार विधायक नीना वर्मा, जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह, टीकमगढ़ विधायक राकेश, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया, प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री सुहास भगत, भोपाल-ग्वालियर संभाग संगठन मंत्री अशुतोष तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के नाम शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT