सरकार के दो साल पूरे होने पर CM शिवराज का अनोखा स्वागत Social Media
मध्य प्रदेश

सरकार के दो साल पूरे होने पर CM शिवराज का अनोखा स्वागत, MLA ने इस अंदाज में दी बधाई

आज यानी 23 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए। ऐसे में भाजपा के दिग्गज विधायक ने उनका जोरदार और अनोखा स्वागत किया।

Sudha Choubey

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज यानी 23 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए। कांग्रेस से BJP में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन मिलने के बाद कमलनाथ सरकार गिरी थी। इसके बाद आज ही दिन 23 मार्च को शिवराज ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। आज शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर भाजपा के दिग्गज विधायक ने उनका जोरदार और अनोखा स्वागत किया।

रामेश्वर शर्मा ने किया सीएम का अनोखे तरीक़े से स्वागत:

बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान की छवि इन दिनों मामा बुलडोजर के रूप में बनाई जा रही है। ऐसे में आज भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने अपने आवास पर सीएम का अनोखे तरीक़े से स्वागत किया। बता दें, विधायक रामेश्वर शर्मा ने मालवीय नगर स्थित अपने बंगले पर बुलडोजर की एक लंबी लाइन खड़ी कर दी। यहां शिवराज पहुंचे, तो उनका गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया।

रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट कर कही यह बात:

वहीं भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर इस दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "बुलडोज़र मामा ज़िंदाबाद युवा सदन पधारे मुख्यमंत्री जी को अभिवादन कर अभिभूत हूँ। आपका स्नेह आशीर्वाद सदा बना रहे आप इसी तरह मध्यप्रदेश को स्वर्णिम एवं आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने में जुटे रहें यही श्री राम से प्रार्थना है।#बुलडोज़र_मामा."

सीएम शिवराज ने कही यह बात:

इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "जो बेटी, मां, बहनों की तरफ गलत नजर उठाता है, उसके लिए सामान्य सजा पर्याप्त नहीं है। जमानत हुई और फिर आ गए, अब हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि अपराधी कांप जाएंगे। कानून सजा देगा, लेकिन बुलडोजर भी चलेगा।"

सीएम शिवराज ने किया रिप्लाई:

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधायक रामेश्वर शर्मा के ट्वीट का रिप्लाई भी दिया है। उन्होंने उनके पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कहा, "धन्यवाद भाई श्री रामेश्वर जी। मामा का बुलडोजर हमेशा चला है, जब तक बदमाशों को साफ़ नहीं कर देता, यह रुकने वाला नहीं है। असामाजिक तत्वों को हम छोड़ने वाले नहीं हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT