अजय प्रताप सिंह ने भरा नामांकन Social Media
मध्य प्रदेश

सीधी लोकसभा क्षेत्र से राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने भरा नामांकन, कुछ दिन पहले BJP से दिया था इस्तीफा

MP News: राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने गोंगपा से लड़ेंगे चुनाव, आज सीधी लोकसभा क्षेत्र से राज्यसभा सांसद अजय ने नामांकन भरा है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल का काम शुरू

  • आज राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने नामांकन भरा

  • अजय प्रताप सिंह ने एसडीएमके पास अपना नामांकन पत्र जमा किया

MP News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल का काम शुरू हो गया है, ऐसे में आज सीधी लोकसभा क्षेत्र से राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh) ने नामांकन भरा है। उन्होंने अनौपचारिक रूप से चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी के पास अपना नामांकन पत्र जमा किया।

गोंगपा से चुनाव लड़ेंगे अजय प्रताप सिंह:

बता दें, बीजेपी को झटका देने वाले राज्यसभा सांसद अजय प्रताप ने गोंगपा से चुनाव लड़ेंगे, जिसके लिए आज अजय प्रताप ने सीधी लोकसभा सीट से गोडवाना गणतंत्र पार्टी के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया हैं।

कुछ दिन पहले छोड़ी थी भाजपा:

हाल में ही पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने भाजपा छोड़ दी। अजय प्रताप सिंह ने अपना इस्तीफा जेपी नड्डा को भेजा था। टिकट नहीं मिलने और कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने के चलते पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया था।

बताते चलें कि, अजय प्रताप सिंह सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने सीधी लोकसभा सीट से डॉ. राजेश मिश्रा को टिकट दिया है। टिकट नहीं मिलने और कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने के चलते पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया। इसके साथ ही उन्होंने निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की बात भी कही थी। प्रेस वार्ता के दौरान अजय प्रताप ने केंद्र सरकार पर सीधी का विकास रोकने का आरोप भी लगाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT