हाइलाइट्स :
जांच में सोने चांदी के जेवरात, कीमती घड़ियां मिली।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज।
50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी, विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र।
Raid at Former Store Keeper Ashfaq Ali House: राजगढ़, मध्यप्रदेश। अशफाक अली पुत्र मुस्ताक अली निवासी लटेरी जो जिला चिकित्सालय राजगढ़ में पूर्व में स्टोर कीपर के रूप पर पदस्थ रहे है, उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त होने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। अब तक की गई जांच में अशफाक अली के परिवार के सदस्यों के नाम पर कई अचल संपत्तियों की खरीद किये जाने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है। जांच में सोने चांदी के जेवरात, कीमती घड़ियां और घरेलू उपयोग के कीमती सामान मिले हैं। भोपाल स्थित मकान में काफी मात्रा में नगदी प्राप्त हुई है जिसकी गिनती की जा रही है। आरोपी अशफाक अली और उनके परिजनों के नाम पर लगभग 10 करोड़ की चल अचल संपत्ति उजागर होने की संभावना है।
भोपाल स्थित मकान में सर्च की कार्रवाई :
अभी तक की जांच पर अशफाक अली उनके पुत्र जीशान अली, शारिक अली, पुत्री हिना कौसर और पत्नी राशिदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों की क्रय संबंधी अभिलेख प्राप्त हो चुके हैं जिनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए हैं। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र की जा रही है। आज 8 अगस्त 2023 को अशफाक अली के ग्रीन वैली कॉलोनी भोपाल स्थित मकान तथा लटेरी स्थित मकान पर 2 टीमों के द्वारा सर्च की कार्रवाई की जा रह हैं।
अभी तक की कार्रवाई पर लटेरी में चार भवन जिसमें एक 14000 स्क्वायर फीट पर निर्माणाधीन शॉपिंग कंपलेक्स तथा लगभग 1 एकड़ जमीन पर करीब 25 सौ वर्ग फीट का आलीशान मकान बनाए जाने की जानकारी मिली है। उनके द्वारा लटेरी में मुस्ताक मंजिल नाम से एक तीन मंजिला भवन भी बनवाया गया है जिसमें प्राइवेट स्कूल किराए पर संचालित किया जा रहा है। भोपाल स्थित मकान में सर्च के दौरान काफी मात्रा में नगदी प्राप्त हुई है जिसकी गिनती की जा रही है ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।