हाइलाइट्स :
AEPDS पोर्टल पर दर्ज है मृतकों के नाम।
परिवार के लोग मृत लोगों के नाम पर ले रहे राशन।
राशन के लिए भटक रहे जरूरतमंद लोग।
Dead People Are Eating Free Government Ration: मुंगावली, मध्यप्रदेश। गरीब की थाली खाली न रहे इसलिए सरकार द्वारा गरीब परिवारों को बीपीएल, अंत्योदय जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत राशन वितरण किया जाता है जिससे कोई भी गरीब भूखा न रहे व परिवार का भरण पोषण हो सके, लेकिन अशोक नगर जिले की मुंगावली क्षेत्र की ग्राम पंचायतों से अजीब ही मामला सामने आया है। जहाँ जिंदा तो अपने लिए राशन ले ही रहे है साथ ही मुर्दे भी यहाँ राशन लेने में पीछे नही है। मुंगावली जनपद की पंचायतों में एक नहीं कई ऐसे मुर्दे हैं जो लगातार राशन प्राप्त कर रहे हैं। सरकार द्वारा मृत्यु होने पर संबल योजना के तहत कई परिवारों को लाभ भी दिया गया। लेकिन इनमें कई परिवार ऐसे भी है जिन परिवारो के सदस्य आज भी राशन वितरण पोर्टल पर जिंदा व्यक्ति के तौर पर दर्ज हैं। परिवार के लोग लगातार इन मृत हुए लोगों का राशन ले रहे हैं।
जिम्मेदारों की अनदेखी:
मुंगावली क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में जो लोग महीनों पहले मृत हो चुके है वह आज भी समग्र के साथ राशन पोर्टल पर भी जिंदा ही हैं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उनको आज भी मृत घोषित नहीं किया गया है जिससे इनमें से कई मुर्दे ऐसे है जो राशन योजना के तहत पात्र परिवारों से आते हैं जिसके चलते आज भी इन मृतक लोगों का राशन सरकार से प्राप्त हो रहा है जिसे राशन दुकानदारों से इनके परिवार के सदस्य भी बाकायदा हर माह प्राप्त कर रहे है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान ही नहीं है कि, वह जिनके मृत होने पर उनको संबल के तहत लाभ दे चुके है वह आज भी मरने के महीनों बाद भी कागजों में जिंदा दर्ज है और उनके परिवार वाले लगातार राशन भी प्राप्त कर रहे है। ऐसे मामले ग्राम पंचायत अमंचार, बम्मन खिरिया, अथाइखेड़ा, सागर पंचायत से आए है ऐसी कई और भी पंचायते है जहाँ इस तरह के मामले हैं।
राशन के लिए भटक रहे जरूरतमंद लोग:
मुंगावली क्षेत्र की बात की जाए तो कई ऐसे मृतक है मरने के बाद भी लगातार राशन प्राप्त कर रहे है वहीं कई जरूरतमंद लोग प्रतिदिन अपना राशन कार्ड बनवाने तहसील लोकसेवा केंद्र के चक्कर लगाते देखे जा सकते हैं जिससे उनका राशन कार्ड बन सके और उनको शासन की राशन योजना का लाभ मिल सके। लेकिन क्षेत्र भर में कई ऐसे लोग भी है जो महीनों पहले मृत हो चुके हैं लेकिन राशन रिकार्ड में आज भी जिंदा है जिससे उनका परिवार आज भी इन मृत लोगों का राशन प्राप्त कर रहा है लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते आज भी कई मृतक जो राशन रिकार्ड में जिंदा होने से जिनको राशन की जरूरत नहीं वह राशन प्राप्त कर रहे है।
विभागीय लापरवाही के कारण राशन कार्ड से नही कटा नाम:
राशन कार्ड में जितने व्यक्तियों का नाम दर्ज रहता है उसी के अनुसार प्रति यूनिट 5 किलो राशन का वितरण शासन द्वारा किया जाता है नियम के अनुसार राशन कार्ड में कितने लोगों का नाम दर्ज है इनमें से कोई भी व्यक्ति अंगूठा लगाकर सभी का राशन ले सकता है इसी का लाभ उठाकर कई परिवार मृत लोगों का राशन ले रहे हैं जिससे सरकार को नुकसान हो रहा है।
इनका क्या कहना है :
इस तरह का मामला है तो में दिखवा लेता हूं मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
-आनंद जैन, तहसीलदार मुंगावली
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।