पहले स्वयं के लिए जनसम्पर्क किया अब सिलावट के लिए मैदान में Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर : पहले स्वयं के लिए जनसम्पर्क किया अब सिलावट के लिए मैदान में

इंदौर, मध्य प्रदेश : राजनीति में ऐसा भी मौका आता है जब पिछले चुनाव में जो एक-दूसरे के लिए प्रतिद्वंदी थे वे अब एक साथ मिल कर काम कर रहे हैं।

Author : राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्य प्रदेश। राजनीति में ऐसा भी मौका आता है जब पिछले चुनाव के विरोधी उपचुनाव में एक ही झंडे के नीचे है। वहीं पिछले चुनाव में एक-दूसरे के लिए प्रतिद्वंदी थे वे अब एक साथ मिल कर काम कर रहे हैं। सांवेर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी तुलसी सिलावट मैदान में है और पिछले चुनाव के उनके प्रतिद्वंदी डाक्टर राजेश सोनकर उनके लिए वोट मांग रहे हैं। यही भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में वे अब स्वयं भी अलग से जनसम्पर्क के लिए निकले हैं। पहले जिन गांवों में वे स्वयं के लिए वोट मांगते थे और लोगों का जनसमर्थन मिलता था वही समर्थन उन्हें अभी भी मिल रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष डाक्टर राजेश सोनकर गुरुवार से जनसम्पर्क पर निकलने उन्होनें गांव-गांव, खेत-खेत में जाकर भाजपा प्रत्याशी सिलावट के लिए वोट मांगे।

भाजपा के टिकिट पर सांवेर में विधायक रहे डाक्टर राजेश सोनकर पिछला चुनाव कांग्रेस के तुलसी सिलावट से हारे थे। लेकिन सरकार गिरने के बाद भाजपा में शामिल हुए तुलसी सिलावट अब उप चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी है और श्री सोनकर को उन्हें जीतने की जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में पूर्व विधायक व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने गुरुवार से स्वयं जनसम्पर्क शुरू किया। उन्होंने सांवेर विधानसभा के ग्राम बावल्याखुर्द से भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के लिये गांव-गांव में व खेतों पर जाकर जनसंपर्क कर भारी मतों से जिताने की अपील की। ग्रामवासियों ने सोनकर का गांव-गांव में आतिशबाजीकर ढोल-ढमाके व पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत कर आगवानी की। श्री सोनकर ने विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 15 महिने के शासनकाल में प्रदेश की जनता से छलावा किया है। ना तो किसानों को कर्ज माफ किया है ना ही बेरोजगारों को भत्ता दिया है। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जनता व किसान बहुत दुखी हो गये थे, इसलिये ज्योतिरादित्य सिंधियाजी के नेतृत्व में विधायकों ने इस्तीफे देकर भाजपा की सरकार बनवाई है। प्रदेश का विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है इसलिये मध्यप्रदेश में स्थिर सरकार के लिये भाजपा के उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट को भारी मतों से विजयी बनाना आवश्यक है। भाजपा प्रत्याशी सिलावट के समर्थन में श्री सोनकर ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत ग्राम बावल्याखुर्द से प्रारंभ कर पानौड़, अजनोटी, बिसनखेड़ा, बुरानाखेडी, साहूखेड़ी, जगमालपिपल्या, खाती पिपल्या, सेमल्याचाऊ, खुडेल, कम्पेल होकर पिवड़ाय में जनसंपर्क का समापन हुआ। जनसंपर्क के दौरान मंडल अध्यक्ष सुधीर भजनी, प्रकाश कारीगर, राजेन्द्र परमार, राजेन्द्र मायाखेड़ी, अश्विन पटेल, विश्वजीत सिसोदिया, जुगल बिसनखेड़ी, घनश्याम पटेल, विष्णु पटेल खातीपिपल्या सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT