हाइलाइट्स
आप भी बना सकते हैं Raj Express के साथ शहर को स्वच्छ
रविवार को शाहपुरा फ़ूड स्ट्रीट की होगी साफ़- सफाई
स्वच्छ अभियान में सहभागी को मिलेगा किट
भोपाल। सभी चाहते है कि, उनका अपना शहर साफ़- स्वच्छ और स्वस्थ रहे, लेकिन यह तभी संभव है जब सबको अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा। यहाँ सवाल यह है कि, शहर को साफ़ और स्वच्छ रखने की पहल करेगा कौन? तो ये खबर पर्यावरण और स्वच्छता प्रेमियों के लिए उत्साह से भरपूर है। अब राजएक्सप्रेस (Raj Express) शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की पहल कर रहा है। राजएक्सप्रेस संस्थान ने अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए "स्वच्छ भोपाल, स्वस्थ भोपाल अभियान" की परिकल्पना की है। इसकी शुरुआत रविवार 7 अप्रैल 2024 से हो रही है।
राजएक्सप्रेस (Raj Express) के "स्वच्छ भोपाल, स्वस्थ भोपाल अभियान" के पहले चरण की शुरुआत भोपाल शहर के शाहपुरा इलाके (Shahpura Food Street) में स्थित फ़ूड स्ट्रीट (पुराने कैम्पियन स्कूल के पास) की साफ़ - सफाई करने से होगी। फ़ूड स्ट्रीट की साफ़-सफाई 7 अप्रैल को सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक की जाएगी। इस अभियान में कोई भी शहरवासी राजएक्सप्रेस (Raj Express) के साथ सहभागिता कर सकता है। राजएक्सप्रेस ने सहभागियों के लिए साफ़-सफाई करने के संसाधन सहित अन्य सामग्री का इंतजाम किया है, तो अपने शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए राजएक्सप्रेस (Raj Express) के इस अभियान से जुड़िये और समय निकालकर शाहपुरा फ़ूड स्ट्रीट (Shahpura Food Street) पहुंचकर साफ़-सफाई अभियान में योगदान दीजिये।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।