हाइलाइट्स :
Raj Express द्वारा भोपाल शहर को स्वच्छ करने की पहल जारी।
स्वच्छ अभियान में सहभागी हुए कई स्वयं सेवी संगठन।
हॉकर्स कॉर्नर के आस - पास लगाए गए पौधे।
6 नंबर मार्केट क्षेत्र में किए गए रोशनी के इंतजाम।
Raj Express Abhiyan : मध्यप्रदेश। मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल, मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया...। राज एक्सप्रेस का 'स्वच्छ भोपाल, स्वस्थ भोपाल' अभियान भी कुछ इसी अंदाज में शुरू हुआ था। अभियान के दूसरे रविवार को ही कारवाँ बनता दिखाई दिया। शहर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले जागरूक नागरिक, स्वयं सेवी संगठन के सदस्यों ने राज एक्सप्रेस के इस स्वच्छता अभियान में सहभागिता की। 'स्वच्छ भोपाल, स्वस्थ भोपाल' अभियान का असर हो रहा है। यही वजह है कि, अब भोपालवासी भी राज एक्सप्रेस के इस अभियान से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में इस बार राज एक्सप्रेस की टीम ने सुबह 9 से 11 बजे तक भोपाल के 6 नंबर मार्केट के हॉकर्स कॉर्नर को साफ़ और स्वच्छ बनाया। इस मौके पर राज ग्रुप के CMD श्री अरुण सहलोत, श्रीमती संध्या सहलोत, डायरेक्टर राज ग्रुप सिद्धार्थ सहलोत, श्रीमती सुरभि सहलोत, संजय मेहता, श्रीमती सीमा मेहता और अर्चित जैन ने सफाई अभियान की शुरुआत की।
निर्धारित समय के अनुसार सुबह 9:00 बजे से 6 नंबर मार्केट के हॉकर्स कॉर्नर पर सफाई के लिए लोग इकट्ठे हुए और "स्वच्छ भोपाल, स्वस्थ भोपाल अभियान" में सहभागिता की। सफाई अभियान में शामिल हुए लोगों को स्वच्छता किट दी गई। लोगों ने यहां हॉकर्स कॉर्नर को स्वच्छ करने की पहल में अपना योगदान दिया। रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई भी हुई। हॉकर्स कॉर्नर पर राज एक्सप्रेस ग्रुप की ओर से स्वच्छता बनाए रखने के लिए 'क्या करें और क्या न करें' दिशा - निर्देश लगाए गए। अभियान में सहभागिता के लिए नगर निगम भोपाल अधिकारी भी शामिल हुए।
हॉकर्स कॉर्नर पर लगाए गए पौधे :
'स्वच्छ भोपाल, स्वस्थ भोपाल' पहल को एक कदम आगे बढ़ाते हुए 6 नंबर मार्केट के हॉकर्स कॉर्नर पर राज एक्सप्रेस टीम की ओर से पौधे लगाए गए।
आप भी बनें जागरूक भोपालवासी :
आगामी रविवार को राज एक्सप्रेस का "स्वच्छ भोपाल, स्वस्थ भोपाल" अभियान जारी रहेगा। समय निकालकर आप भी राज एक्सप्रेस के इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। अपने शहर को साफ कर आप स्वस्थ हो सकते है। अभियान में सहभागिता कर आप भी जागरूक भोपालवासी होने का परिचय दे सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।