MP Weather Update Social Media
मध्य प्रदेश

MP में बारिश का दौर शुरू- भोपाल, जबलपुर ग्वालियर समेत इन जिलों में गिरा पानी

MP Weather Update: एमपी में अचानक मौसम बदलने से भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, मंडला और बालाघाट समेत कई जिलों में हुई बारिश।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू हो गया

  • आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई

  • कहीं- कहीं बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं है

MP Weather Update: एमपी में फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। कई जिलों में अचानक मौसम बदलने के बाद भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, मंडला और बालाघाट समेत कई जिलों में बारिश हुई। कहीं- कहीं बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं है।

राजधानी में तेज बारिश जारी:

राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में ज्यादा बारिश देखने को मिली, राजधानी में तेज बारिश जारी है। जबलपुर में मंगलवार सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है, शाम को अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। यहां बारिश होने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। वही ग्वालियर में बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दे दी है।

इससे पहलेइंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में बारिश दर्ज की गई है। इधर दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है।

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जानकारी के लिए बताते चले कि, मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से एमपी में फिर अच्छी बारिश होने की संभावना जताई और मौसम विभाग ने डिंडोरी और बालाघाट जिले में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। साथ ही कहा था कि, जबलपुर, सागर, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। अब प्रदेश में अगले तीन दिन तेज बारिश के आसार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT