हाइलाइट्स:
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश
बारिश के कारण नदियों और बांधों का बढ़ रहा जलस्तर
बारिश के चलते अधिकांश सड़कें जलमग्न
फिर मौसम विभाग ने भारी बरसात की दी चेतावनी
Rain in MP: प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच फिर मौसम विभाग ने इंदौर समेत 10 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी दी है।
इंदौर समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, आज मध्यप्रदेश के इंदौर समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में इंदौर समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है वही भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में हल्की बारिश हो सकती है।
MP में बारिश कराने वाले चार सिस्टम एक्टिव हैं, इस वजह से आने वाले दिनों में बारिश जारी रहेगी।मौसम विभाग
इन 10 जिलों में भारी बारिश- मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, नरसिंहपुर, सीहोर, हरदा , रतलाम, मंदसौर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश होने की संभावना है।
हल्की बारिश- वही भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, बड़वानी, अलीराजपुर, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
बताते चले कि, मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है। बारिश के चलते अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गई। कई शहर में बारिश के चलते कई जगह पानी जमा हो गया। कई घरों में भी पानी भर गया। कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
उज्जैन में शिप्रा तो बुरहानपुर और बैतूल में ताप्ती उफान पर
बुरहानपुर में हतनूर पुल डूबने से 10 से ज्यादा गांव का जिले से संपर्क टूट गया
हरदा के हटकलां में स्यानी नदी की पुलिया पार कर रहा युवक बाइक समेत बह गया
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।