मुरैना में बारिश से किसानों को फसल की चिंता  Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

MP में बारिश का दौर जारी: मुरैना में बारिश से किसानों को फसल की चिंता

Rain in MP: मुरैना जिले में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही किसानों को खरीफ फसल के नुकसान की आशंका के चलते चिंता होने लगी है।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी

  • मुरैना जिले में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

  • बारिश को देखकर किसानों के चेहरों पर भी मायूसी छाई

  • बारिश से किसानों को खरीफ फसल के नुकसान की आशंका के चलते चिंता

Rain in MP: मध्यप्रदेश में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है वही मुरैना जिले में बारिश को देख किसानों को फसलों की चिंता सताने लग गई। बारिश को देखकर किसानों के चेहरों पर भी मायूसी छा गई।

मुरैना जिले में बारिश

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही किसानों को खरीफ फसल के नुकसान की आशंका के चलते चिंता होने लगी है। जिला मुख्यालय पहुंची खबरों के अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ कहीं रुकरुक कर, तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी है। इससे आम जनजीवन और आवागमन प्रभावित हुआ है।

खरीफ की फसल इस बारिश से प्रभावित हो सकती हैं, इस वजह से उन्हें चिंता सता रही है।
किसानों का कहना-

इन जिलों में हुई ज्यादा बारिश

बताते चले कि, प्रदेश में ज्यादा बारिश नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला-जबलपुर, डिंडोरी, इंदौर, मुरैना, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम, दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में दर्ज की गई है। वही इससे कम बारिश खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में सबसे कम कम बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की जताई संभावना

ऐसे में मौसम विभाग ने फिर मध्यप्रदेश में बुधवार को ग्वालियर, चंबल और सागर, मुरैना समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 अगस्त से मानसून पर एक बार फिर ब्रेक लग सकता है। ऐसा नए सिस्टम के एक्टिव नहीं होने से होगा। मौसम वैज्ञानिक ने बताया- रीवा, सागर, शहडोल संभाग और इनसे लगे जिलों में बुधवार को बारिश का दौर रहेगा। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम शुष्क होने लगेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT