हाइलाइट्स :
भोपाल समेत MP में अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई
कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा
ऐसे में आज फिर भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
MP Weather Update: राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में कल अचानक मौसम बदलने से आसमान में घने बादल छा गए। इसके बाद तेज हवाएं चलने लगी और इसी के साथ जमकर बारिश हुई, जिससे पूरा शहर तरबतर हो गया। भोपाल के अलावा मध्यप्रदेश में अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं, कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है।
कई जिलों में बारिश का अलर्ट:
ऐसे में आज फिर मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, शाजापुर, देवास,आगर, मालवा, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, सिंगरौली,उज्जैन, सागर,बालाघाट, बुरहानपुर,खंडवा, गुना, शिवपुरी, दतिया, सीधी, मऊगंज,कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी,मंडला, दमोह,बैतूल, डिंडोरी, सतना, पन्ना,छतरपुर ,टीकमगढ़ ,निवाड़ी, पांढुरना, शहडोल और भोपाल संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश की संभावनामौसम विभाग
बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा:
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि, उड़ीसा और तेलंगाना से आ रही तेज हवाएं एवं एक ट्रफ लाइन के मध्यप्रदेश से होकर गुजरने के चलते प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव हुआ है। इसके चलते बैतूल, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, सिवनी के अलावा छतरपुर, पन्ना, निवाडी सहित कुछ अन्य स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरने की सूचना है। वहीं, रीवा, सतना और भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हुयी। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है।
भोपाल में ओले के साथ हुई वर्षा और तेज आंधी से शहर में करीब दो दर्जन पेड़ धराशायी हो गए।
शिवपुरी जिले में बारिश और ओलावृष्टि के कारण जिले के कई हिस्सों में खेतों में खड़ी और कटी हुई फसल को नुकसान हुआ है।
इंदौर- जबलपुर शहर में दिनभर बादलों की सूरज के साथ लुकाछिपी जारी रही, शाम होते बारिश हुई।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी जा रही है। वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी आशंका जतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि चौबीस घंटे बाद बारिश से राहत की उम्मीद है, लेकिन 29 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिससे एक और दो मार्च को प्रदेश के उत्तर पश्चिम के अनेक स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जतायी जा रही है।
पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर में हल्की बूंदा-बांदी, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के जिलो में कहीं-कहीं वर्षा, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान इंदौर, नर्मदापुरम और शहडोल सभागों के जिलों में काफी बढ़े एव शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे उज्जैन और रीवा संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में काफी अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।