हाइलाइट्स :
नरेंद्र सिंह तोमर ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने को बयां दिया है।
नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में आयोजित की जा रही बैठक में शामिल हुए।
बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए।
Narendra Singh Tomar Statement On Rahul Gandhi: ग्वालियर, मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को मध्यप्रदेश में भाजपा की विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक में शामिल हुए। यह बैठक ग्वालियर में आयोजित की जा रही है। बैठक में शामिल होने से पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने राहुल गांधी की सज़ा पर रोक लगाए जाने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, 'अभी सजा पर स्टे लगाया गया है इतनी जल्दबाज़ी नहीं करना चाहिए।'
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, राहुल गांधी की सजा पर अभी स्टे लगा है इतनी जल्दबाज़ी करना ठीक नहीं। कांग्रेस कपड़े बदल-बदल कर राहुल गांधी को कई स्वरुप में पेश कर चुकी है पर फिल्म चल नहीं पाई और आगे भी नहीं चलेगी।'
ग्वालियर में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए। इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर मंथन होना है। बैठक में ग्वालियर भाजपा के प्रमुख नेता शामिल हो रहे हैं। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।