भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां खतरनाक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण की शुरुआत की गई, वहीं कोरोना संकट के बीच आज मप्र में 31 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, इस बीच अपील की गई है कि अपने 5 साल तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बूंद दवा अवश्य पिलाएं।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार 31 जनवरी से प्रदेश में 1 करोड़ 14 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी, कोरोना के चलते दूसरे राज्यों से आए लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, बता दें कि इस साल कोरोना संक्रमण के डर के चलते बच्चों को पोलियो पिलाने के लिए के लिए कम लोग आएं, ऐसे में हेल्थ वर्कर्स को पहले से ही अभिभावकों को समझाइश देने के लिए कहा गया है।
बता दें कि पल्स पोलियो (Pulse Polio) अभियान के दौरान 5 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को दो बून्द पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। विभाग द्वारा इसके लिए पूरे जिले में पोलियो बूथ स्थापित किये और अभियान के पहले दिन 31 जनवरी को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। वही इस दिन पल्स पोलियो की दवा से वंचित रहें बच्चों को एक फरवरी और 2 फरवरी को घर-घर जाकर विभाग की टीम द्वारा दवा पिलाई जाएगी।
दो बूंद जिन्दगी की पिलाना न भूलें :
बताते चलें कि पोलियो वैक्सीन का विकास 1961 में डॉ. अल्बर्ट सैबिन ने किया था। पोलियो एक संक्रामक रोग है, जो पोलियो विषाणु से मुख्यतः छोटे बच्चों में होता है। यह बीमारी बच्चे के किसी भी अंग को जिन्दगी भर के लिए कमजोर कर देती है। इसलिए 31 जनवरी से पल्प पोलियो अभियान के तहत बच्चों को दो बूंद जिन्दगी की पिलाना न भूलें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।