Pt Pradeep Mishra Katha in Chhindwara Raj Express
मध्य प्रदेश

सोलह सोमवार के महत्व पर पं. प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा में सुनाएंगे कथा,आज भव्य शोभायात्रा, 5 सितंबर से कथा शुरु

Pandit Pradeep Mishra Katha Chhindwara: 5 से 8 सितंबर तक कथा दोपहर 1 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे खत्म होगी। 9 सितंबर को कथा सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे समापन होगा।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • छिंदवाड़ा में सोलह सोमवार की कथा सुनाएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा।

  • सोमवार को निकलेगी भव्य शोभायात्रा।

  • कथा 5 सितम्बर से 8 सितंबर तक सुनाई जायगी।

  • कथा पीसीसी चीफ कमलनाथ, उनके बेटे सांसद नकुलनाथ द्वारा कराई जा रही।

  • नरसिंहपुर नाका से शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए इमलीखेड़ा पहुंचेगी।

Pandit Pradeep Mishra Katha Chhindwara: मध्यप्रदेश। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) सोलह सोमवार के महत्त्व पर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कथा सुनाएंगे। 4 सितम्बर सोमवार को भव्य शोभायात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होगा। सोलह सोमवार के महत्त्व की कथा 5 सितम्बर से 8 सितंबर तक कथा दोपहर 1 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक सुनाई जाएगी।

सोमवार के महत्त्व की कथा के बाद आरती कर श्रद्धालुओं में प्रसादी वितरण किया जायेगा। कथा के अंतिम दिन 9 सितंबर को कथा सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, उनके बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के द्वारा कराई जा रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पं. प्रदीप मिश्रा दोपहर 2 बजे विशेष हेलिकॉप्टर से छिंदवाड़ा के नरसिंहपुर नाका पहुंचेंगे। यहां से शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए इमलीखेड़ा पहुंचेगी। कथावाचक मिश्रा यात्रा के दौरान सनरूफ फीचर कार में रहेंगे। शोभायात्रा नरसिंहपुर नाके से प्रारंभ होकर श्याम टॉकीज, संतोषी माता मंदिर, चार फाटक, तिलक मार्केट, लाल बहादुर शास्त्री स्मारक, अलका टॉकीज, सतीजा मोटर्स, पुराना बैल बाजार चौक, मलिक नर्सिंग होम, पुलिस लाइन, अमित ठेंगे स्मारक, इंदिरा तिराहा, फव्वारा चौक, अनगढ़ हनुमान मंदिर, सतीजा पेट्रोल पंप, करन होटल, मोती रॉयल पैलेस, टाटा मोटर्स होते हुए इमलीखेड़ा चौक पर समाप्त होगी।

भोपाल में बगेधवार धाम धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन : यह भी पढ़ें।

इससे पहले पीसीसी चीफ द्वारा मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के लोगों से शामिल होने के लिए सांसद नकुलनाथ ने अपील की थी। यह आयोजन सिद्ध सिमरिया धाम में किया गया था।

यह भी पढ़े।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT