राष्ट्रपति की पत्नी सविता का साधना चौहान ने किया स्वागत Social Media
मध्य प्रदेश

आज सीएम निवास पहुंचने पर राष्ट्रपति की पत्नी सविता का साधना चौहान ने किया हार्दिक स्वागत

भोपाल, मध्यप्रदेश : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की धर्मपत्नी के आज मुख्यमंत्री निवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज की पत्नी साधना ने उनका हार्दिक स्वागत किया, इस अवसर पर अन्य परिजन भी उपस्थित थे।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में इन दिनों लगातार मुलाकातों का दौर लगातार जारी है, इस बीच आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की धर्मपत्नी सविता कोविंद मुख्यमंत्री निवास पहुंची। सविता कोविंद के आज मुख्यमंत्री निवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने उनका स्वागत किया, इस दौरान मुख्यमंत्री निवास में आज सविता कोविंद (Savita Kovind) और साधना चौहान (Sadhna Chouhan) की मुलाकात हुई है।

सीएमओ (CMO) ने किया ट्वीट

सीएमओ (CMO) ने ट्वीट कर लिखा- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद (प्रथम महिला) के आज मुख्यमंत्री निवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना ने उनका हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान के बेटे कुणाल चौहान ने श्रीमती सविता कोविंद का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर अन्य परिजन उपस्थित थे।

बता दें कि, मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द शुक्रवार शाम भोपाल पहुंचे थे। स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राष्ट्रपति एवं उनकी धर्मपत्नी सविता कोविन्द का स्वागत किया था। भोपाल के राजाभोज विमानतल पर राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, प्रदीप पटेल के अलावा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना अन्य और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

इसके बाद शुक्रवार रात राष्ट्रपति राजभवन में रुके और शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित 'एक देश-एक स्वास्थ्य सेवा" पर आरोग्य मंथन का शुभारंभ किया। वही आज शाम को राष्ट्रपति हमीदिया अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति शनिवार को राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार को महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन रवाना होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT