भोपाल, मध्यप्रदेश। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 29 मई को उज्जैन आएंगे। वे भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। इस संबध में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह भी प्रोटोकाल के मद्देनजर सभी विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की है।
आयुर्वेद महासम्मेलन की प्रदेश शाखा मध्यप्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता वैद्य राकेश पांडेय ने बताया कि अधिवेशन के दौरान विभिन्न वैज्ञानिक सत्र सम्मेलन भी होंगे। आयुर्वेद आहार-स्वस्थ भारत का आधार के साथ आयुर्वेदिक औषधियों का मुक्त व्यापार आदि विषयों पर भी अतिथि विद्वान व्याख्यान देंगे। परिसर में तीन दिवसीय नेशनल आरोग्य मेले का आयोजन होगा। जानकारी है कि राष्ट्रपति के साथ केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र मुंजपारा, मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक पारस जैन के साथ देश-विदेश से 900 से ज्यादा चिकित्सक अधिवेशन में शामिल होंगे। सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मभूषण वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा, अधिवेशन के संयोजक वैद्य एसएन पांडेय, समन्वयक वैद्य विनोद बैरागी ने बताया कि आयुर्वेद महासम्मेलन अधिवेशन के आयोजन का उद्देश्य आयुर्वेद को राष्ट्रीय चिकित्सा पैथी घोषित कराना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।