राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद MP के तीन दिनों के दौरे पर Social Media
मध्य प्रदेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद MP के तीन दिनों के दौरे पर, आज शाम को आएंगे भोपाल

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) आज मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वो आज शाम विशेष विमान से झीलों की नगरी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे।

Sudha Choubey

भोपाल, मध्य प्रदेश। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) आज मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। रामनाथ कोविंद आज शाम विशेष विमान से झीलों की नगरी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा और अन्य आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शाम साढ़े पांच बजे यहां पहुंचेंगे, जिसके चलते आज भोपाल में कई मार्गों को डायवर्ट कर दिया गया है। विमानतल पर उनकी अगवानी की जाएगी। इसके बाद वे राजभवन पहुंच कर रात्रिविश्राम करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, रामनाथ कोविंद कल स्थानीय कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पूर्वान्ह 10 बज कर 50 मिनट से दोपहर 12 बजे तक आरोग्य भारती की ओर से आयोजित 'वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर' कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति कल शाम 5 बजे से 6 बजे तक यहां के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमिपूजन करेंगे।

रविवार सुबह साढ़े आठ बजे भोपाल और उज्जैन के लिये होंगे प्रस्थान:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार सुबह 8:30 बजे बजे भोपाल के राजा भोज विमानतल से विमान द्वारा उज्जैन के लिये प्रस्थान करेंगे। वे उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इंदौर जाएंगे और वहीं से दिल्ली लौट जाएंगे।

राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर यहां राजभवन और आसपास के कार्यक्रम स्थलों के समीप सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। पुलिस अधिकारियों की देखरेख में अतिरिक्त पुलिस जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।

इस तरह से रहेगा राष्ट्रपति का तीन दिवसीय कार्यक्रम:

  • आज 27 से 29 मई तीन दिन के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।

  • 27 मई शाम साढ़े 5 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर आएंगे 27 मई शाम 6 बजे राजभवन पहुंचकर विश्राम करेंगे।

  • 28 मई सुबह साढ़े दस बजे कुशाभाऊ ठाकरे कनवेंशन हॉल जाएंगे।

  • 28 मई शाम पांच बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम जाएंगे।

  • 29 मई सुबह आठ बजे भोपाल से इंदौर रवाना होंगे।

  • 29 मई सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन हेलिपेड उज्जैन आगमन होगा और कालीदास संस्कृत अकादमी पहुंचेंगे।

  • वहीं रविवार 29 मई सुबह साढ़े 11 बजे महाकाल मंदिर जाएंगे।

  • 29 मई शाम पांच बजकर 15 बजे पुलिस लाइन हेलिपेड उज्जैन आएंगे।

  • 29 मई शाम छह बजे इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT