President Medal To 20 Police Officers of MP RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

प्रदेश के 20 पुलिस अधिकारियों को राष्‍ट्रपति पदक, डीजीपी सक्‍सेना ने दी बधाई

President Medal To 20 Police Officers: पदक का वितरण अगले साल के स्‍वतंत्रता दिवस समारोह यानि 15 अगस्‍त 2024 को किया जाएगा।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • अलंकरण समारोह में दिए जाएंगे पुरस्कार।

  • अगले साल होगा पदक वितरण।

  • सराहनीय सेवा के लिए दिए जा रहें हैं पुरस्कार।

President Medal To 20 Police Officers: भोपाल, मध्‍यप्रदेश। पुलिस के कर्तव्‍यनिष्‍ठ चार अधिकारी व कर्मचारियों को वीरता पदक एवं 20 अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्‍ट तथा सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2023 के राष्‍ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। पु‍लिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना ने इन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को पदक मिलने की घोषणा होने पर हार्दिक बधाई दी है। पदकों का वितरण अगले साल के स्‍वतंत्रता दिवस समारोह यानि 15 अगस्‍त 2024 को किया जाएगा।

पुलिस का वीरता पदक अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक आदित्‍य मिश्रा (1BAR), उप निरीक्षक रामपदम शर्मा (1BAR), सहायक उप निरीक्षक आशीष शर्मा तथा आरक्षक रमेश विश्‍वकर्मा को देने की घोषणा की गई है। राष्‍ट्रपति का विशिष्‍ट सेवा पदक अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक आशुतोष राय, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक/ओएसडी ए.साईं मनोहर, पुलिस उपायुक्‍त मनीष कपूरिया एवं निरीक्षक इंदौर अशोक कुमार रघुवंशी को देने की घोषणा की गई है।

सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक सहायक पुलिस महानिरीक्षक मलय जैन, पुलिस अधीक्षक रीवा सुरेन्‍द्र कुमार जैन, उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्‍तव, पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर पंकज कुमार पाण्‍डेय, पुलिस अधीक्षक भोपाल प्रणय कुमार नागवंशी, पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर रामेश्‍वर सिंह यादव, एसओ टू डीजीपी पुलिस मुख्‍यालय संदेश जैन, उप पुलिस अधीक्षक उज्‍जैन अजय कैथवास, निरीक्षक (एम) विशेष शाखा भोपाल सुनील कुमार राय, उप निरीक्षक (एम) भोपाल डी.पी. सक्‍सेना, आरक्षक इंदौर मोहन लाल सिंह तिवारी, प्रधान आरक्षक छिंदवाड़ा केशव राव इंगले, प्रधान आरक्षक ग्‍वालियर अशोक सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक उज्‍जैन राम रतन नंदेड़ा, आरक्षक सागर रमेश जोशी एवं उप पुलिस अधीक्षक उज्‍जैन सुनील कुमार तलन को दिया जाएगा। अगले साल 15 अगस्‍त को इन सभी को अलंकरण समारोह में ये पदक सौंपे जाएँगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT