भोपाल, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में जहां महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण काबू में आता जा रहा है, वहीं अब इन लहरों से भी ज्यादा खतरनाक कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की चिंता सताने लगी है, बता दें कि संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की ज्यादा खतरा है, इसलिए मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से बचने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
प्रदेश में तीसरी लहर की तैयारी तेज
कोरोना की तीसरी लहर अगस्त-सितंबर में आने की संभावना है, इसके पहले मध्यप्रदेश सरकार ने अस्पतालों में सुविधाओं को बेहतर करने की तैयारी शुरू कर दी है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जय प्रकाश जिला अस्पताल ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बनेगा।
1 हजार लीटर प्रति मिनट का जनरेशन प्लांट एक सप्ताह में होगा शुरू :
बता दें कि राजधानी भोपाल के जय प्रकाश जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन के 1 हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता के अलग-अलग दो प्लांट स्वीकृत हुए है, इसमें से एक प्लांट का काम करीब करीब पूरा हो गया है। इसके एक सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। इसके बाद जेपी अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा।
बताते चलें कि केन्द्र सरकार के सहयोग से जय प्रकाश जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन के दो प्लांट लगाए जा रहे हैं, इसमें से एक प्लाट अस्पताल की पार्किंग के पास बनाया गया है। इसका 90 प्रतिशत काम भी पूरा हो गया है। अब बिजली कनेक्शन और मशीन की टेस्टिंग और ऑक्सीजन सप्लाई की लाइन बिछाने का काम बाकी है। इसके शुरू होने पर अस्पताल में ऑक्सीजन का जनरेशन हो सकेगा।
1 हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का काम करीब-करीब पूरा हो गया है, इसके एक सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया-
आपको बताते चलें कि 20 जून को ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुतये कहा था कि अभी कोरोना का संकट टला नहीं है, खतरा बरकरार है। अनलॉक के बाद 6 से 8 हफ्ते के बीच तीसरी लहर आने की आशंका है। हमें कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना है और वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करना है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- सीएम का बयान- अनलॉक के बाद 6 से 8 हफ्ते के बीच Corona 3rd Wave आने की आशंका
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।