12 दिन से लापता प्रशांत पटेल की मिली लाश  Social Media
मध्य प्रदेश

12 दिन से लापता प्रशांत पटेल की हत्या, पुलिस को नाले में मिली लाश

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। लगभग 12 दिन से लापता प्रशांत पटेल की लाश पुलिस को मिली है, प्रशांत की हत्या कर लाश नाले में फेंकी गई है।

Prafulla Tiwari

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। लगभग 12 दिन से लापता प्रशांत पटेल की लाश पुलिस को मिली है। प्रशांत की हत्या कर लाश नाले मेें फेंकी गई है। राजएक्सप्रेस ने इस मामले को सबसे पहले उजागर किया था। डोलरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरीखुर्द निवासी प्रशांत पटेल अपने ही फार्म हाउस से लापता हो गया था। जिस पर डोलरिया पुलिस ने गुम इंसान कायम कर जांच शुरू की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक की लगातार निगरानी एवं लगातार जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को पकड़ने के बाद गुरुवार देर रात को फार्म हाउस के पास स्थित नाले से शव बरामद किया है। शुक्रवार सुबह शव का जिला अस्पताल में पीएम कराया गया है। जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। मामला तंत्रमंत्र से भी जुड़ा बताया जा रहा है, वहीं हाईप्रोफाइल तरीके से हत्या की शंका की बनी है। पुलिस ने मृतक प्रशांत पटेल के परिवार के बेहद करीब राजेश तिवारी के लड़के और साले का नाम सामने आया है।

हत्या के कारणों की हर पहलु की जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि राजेश तिवारी सेमरीखुर्द रेलवे स्टेशन पर चाय की होटल चलाता है और तंत्रमंत्र से जुड़ा है। पटैल परिवार राजेश तिवारी पर बहुत भरोसा करता था, हत्या के कारणों की पुलिस हर पहलु की जांच में जुटी।

क्या था मामला :

प्रशांत को उसके पिता ने जायदात से बेदखल कर दिया था पूरी संपत्ति को छोटे भाई के नाम कर दिया था। इसके चलते उसका परिवार वालों से विवाद चल रहा था। जिसके बाद वो अपनी कार लेकर फार्म हाउस चला गया था। तब से वो लापता था। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। तब से पुलिस प्रशांत की तलाश कर रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT